49 के उम्र में 20 के लगते है Hritik Roshan जानिए क्या है राज
ह्रितिक रोशन (Hritik Roshan) का मानना हैं.जब भी कोई बॉडी बनाना चाहता है तो सबसे जरुरी है उसका डाइट प्लान कैसा है. ह्रितिक अपने फिटनेस को काफी स्ट्रिक्ट है. वो अपने डाइट को अच्छे तरीके से फॉलो करते है. इसलिए वो इतने फिट रहते है और लड़की उनकी दिवानी हैं..