Mouth Ulcer: मुंह के छाले को करना हो दूर तो करें ये उपाए
मुंह के छाले होने के कारण हमें खाने में और बात करने में काफी परेशानी होती हैं.पेट का पाचन ठीक न होने के कारण यें समस्या होती हैं और इसको ठीक करने के लिए हम दवाईया लेते हैं,लेकिन आपको पता है जिसका आसान इलाज आपके घर पर ही हैं.