लेग और शोल्डर को करना हो मजबूत? उर्वशी रौतेला की तरह करें ये एक काम, बॉडी होगी फिट
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) की खूबसूरती के साथ-साथ उनके फिगर के सब दीवाने हैं. उर्वशी डेली एक्ससरसाइज करती हैं और अपने आपको फिट रखते हैं. अपने फिगर को मेन्टेन रखने के लिए केवल वर्कआउट ही नहीं स्ट्रीक डाइट भी फॉलो करती हैं.