पेट की चर्बी को करना हो कम तो देखें Shilpa Shetty का ये वीडियो
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और हर दिन अपने फैंस के साथ फोटो और वीडियो साझा करते नजर आती हैं. हाल ही में उन्होंने बेल्ली डांस करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें वो कहती हैं.मेरा #MondayMotivation कोई अलग नहीं है। आज की दिनचर्या में एक बेली डांस मूव शामिल है, जो कोर को अंदर-बाहर करता है। हमारे कोर में पेल्विक, लोअर बैक, ग्लूट और पेट की मांसपेशियां होती हैं.यह बेली डांस मूव ताकत और आकार के लिए कोर को प्रशिक्षित करता है.