Hair Care Tips: बालों में लगाएं इस तरह से दही, Kareena Kapoor की तरह हो जायेंगे डैंड्रफ फ्री बाल
दही हमारे सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है और विटामिन, खनिज पदार्थ और फैटी एसिड से भरपूर है. यह हमारे सेहत को अच्छा करने के साथ साथ बालों के ग्रोथ में भी सहायक हैं. यह बालों को पोषण देकर उन्हें ग्लोइंग और और मजबूत बनाता है. यह रूसी (Dandruff), खुजली और स्कैल्प इंफेक्शन से आराम दिलाने में मदद करता है.