आपने इससे पहले नहीं देखा होगा इतना खतरनाक रास्ता, हर पल मडराती है मौत, भूल कर भी मत जाना वरना...
जागृति सिंह Thu, 23 Mar 2023-4:06 pm,
Most Dangerous Road: पहाड़ों के बीच खूबसूरत घुमावदार सड़क होने के कारण इसे हेयर पिन बैंड हाईवे कहा जाता है. 10 हजार 419 फीट की ऊंचाई पर बना यह हाईवे करीब 6 महीने तक बर्फबारी के कारण बंद रहता है. 25 किमी लंबे मार्ग पर कहीं भी सुरक्षा घेरा नहीं है. विकल्प के तौर पर सुरंगें भी हैं, लेकिन बर्फबारी के कारण ये बंद हैं. हालांकि चिली और अर्जेंटीना की सीमा करीब 8000 किमी लंबी है. यहां जाना खतरे से खाली नहीं हैं...