Skin Care Tips: मुल्तानी मिट्टी है डल स्किन का बेस्ट उपाय
सुन्दर बने का सपना सभी का होता है. लोग सुन्दर बने के लिए कई उपाए करते है और आज कल गर्मी के कारण लोगों का फेस डल हो रहा है. जिसके कारण सब काफी परेशान है. आप अपने फेस का डल स्किन खत्म करके पहले जैसा स्किन चाहते हो तो मुल्तानी मिट्टी का उपयोग जबसे ज्यादा फायदेमंद है. मुल्तानी मीट्टी सन टैनिंग और पिग्मेंटेशन में मदद कर सकती है......