Nia Sharma फिट रहने के लिए करती हैं ये खतरनाक काम, वीडियो देखकर कांप जाएंगे आप
Nia Sharma Fitness Tips: टीवी की दुनिया की ग्लैमरस क्वीन निया शर्मा हमेशा किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. अब एक बार फिर निया का एक अंदाज लोगों को भा गया है. निया का एक वीडियो लोगों के दिल को काभी भा रहा है जी हां निया अपने आपको फिट रहने के लिए खतरनाक एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं. देखें वीडियो