Besan Scrub For Glowing Skin: चेहरे पर इस तरह से लगाएं बेसन, Rakul Preet जैसा बनेगी स्किन
Rakul Preet skin Care: बेसन में कई ऐसे गुण मौजूद होते हैं जोकि आपकी सेहत से लेकर स्किन के लिए बेहचरीन माने जाते हैं.बेसन का इस्तेमाल पुराने समय से ही स्किन केयर में किया जाता रहा है. बेसन की मदद से आपके चेहरे से डेड स्किन को हटाने में मदद मिलती है. ऐसे में अगर आपकी स्किन भी डल नजर आती है तो बेसन को इन तरीकों से तेहरे पर लगा सकते हैं. देखें वीडियो.