Shilpa Shetty : शिल्पा का योगा वीडियो देख एक फैन हुआ दीवाना, बोला- मैडम मुझसे शादी कर लो !
फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी( Shilpa Shetty) अपने फिटनेस को लेकर कितनी स्ट्रीक है. योग के साथ-साथ एक्सरसाइज, जिम भी करती है. तभी वो इतनी ज्यादा स्लिम रहती हैं. इस वीडियो में योगा करते नजर आ रही हैं. इस योगा वीडियो को देखकर एक फैन ने बोल डाला मैडम मुझे शादी करो लो !!