Sara Ali Khan: गोविंदा के गाने पर जिम में एक शख्स ने किया ऐसा बवाल डांस, उसको देख सारा के नहीं थमे पैर
सारा अली खान (Sara Ali Khan) डेली जिम जाकर खुद फिट रखती है, लेकिन इस बार जिम में वो वर्कआउट के अलावा डांस करते नजर आ रही है. इस वीडियो में गोविंदा के गाने पर जिम में एक शख्स ने किया ऐसा बवाल डांस करते नजर आ रही है.