Deep Cleaning के लिए चेहरे पर लगाएं घर पर बना ये Face Pack, चेहरा दिखेगा Alia Bhatt जैसा खूबसूरत
Face Pack For Deep Cleansing: हर मौसम में हमारे चेहरे पर गंदगी जमा हो सकती है, समर सीजन में फेस को पसीना, धूल, मिट्टी और पॉल्यूशन का सामना करना पड़ता है, वहीं विंटर सीजन में हम चेहरे पर पानी डालने से हिटकिचाते हैं. इस दोनों तरह के वेदर में स्किन पर ग्लो लाना मुश्किल होता है, लेकिन अगर आप सही तरीके से स्किन को क्लेंज करें तो चेहरे में गजब का निखार आ जाएगा.वहीं अगर आप भी चेहरे पर तुरंत निखार पाना चाहते हैं तो देखें वीडियो.