Body को Detox करने के लिए काफी फायदेमंद हैं ये ड्रिंक्स, Alaya F की तरह रहेंगे फिट
अलाया एफ (Alaya f) अपनी दिन की शुरुआत हेल्दी ड्रिंक के साथ करती हैं जिससे वो दिनभर हाइड्रेट और फ्रेश रहती हैं. ये हेल्दी ड्रिंक्स उनको वजन घटाने में भी मदद करती हैं. अलाया ने इस वीडियो में बताया कि डिटॉक्स वॉटर उनके लिए गेम चेंजर है. यह बहुत स्वादिष्ट होने के अलावा आपके शरीर के लिए बहुत अच्छा है. यह वजन घटाने, ऊर्जा स्तर, पीएच स्तर, त्वचा, प्रतिरक्षा में मदद करता है और यह बहुत हाइड्रेटिंग है.