Hina Khan को जिम में रस्सियों पर लटकते हुए देख फैंस ने उड़ाया मजाक, बोले-करियर भी ऐसे ही लटका है दीदी
टीवी की बहु हिना खान (Hina Khan ) को हर लोग उनकी एक्टिंग के लिए पसंद करते है. कुछ दिनों से वो कही दिख नहीं रही है. आए दिन सोशल मीडिया पर तरह-तरह के पोस्ट करती रहती है. इस वीडियो में वो जिम में रस्सियों पर लटकते हुए देख फैंस ने उड़ाया मजाक, बोले-करियर भी ऐसे ही लटका है दीदी..