पोल डांस के जरिए खुद को फिट रखती हैं ये एक्ट्रेस
टीवी एक्ट्रेस निआ शर्मा (Nia Sharma) को कौन नहीं जनता है. इनके तो सब ही दीवाने हैं हाल ही में निआ ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम में पोस्ट किया है जिसमे वो पोल डांस करते नजर आ रही हैं. ये योग के साथ-साथ पोल डांस के जरिए अपने आपको फिट रखती हैं. जिसके भी कई फायदे है. इसे हमारे बॉडी में ताकत मिलती है.