फेस पर आएगा जबरदस्त निखार, अगर आप भी Urfi Javed की तरह करेंगे ये काम
संतरा एक ऐसा फल जिसको खाने से हमारे सेहत को काफी फायदा होता हैं, जब संतरा खाते है. तब हम उसका छिलका फेक देते है, लेकिन क्या आपको पता है संतरा का छिलका हमारे फेस के लिए बहुत ही अच्छा है. जिसको लगाने से फेस ग्लो करने लगता हैं. संतरे में विटामिन सी होता है. संतरे (Orange Peel) के छिलके मुंहासे, ब्लैकहेड्स, और व्हाइटहेड्स जैसी समस्या को दूर करने में मदद करते हैं.