Shanaya Kapoor का चमकता हुआ फेस देख फैंस बोले- ये तो पनीर का पैकेज है
शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) वक्त के साथ हर दिन और ज्यादा बेबाक होती जा रही हैं. इसकी झलक उनके इंस्टाग्राम पेज पर अक्सर देखने को मिल ही जाती है. इनकी खूबसूरती बॉलीवुड इंडस्ट्री में सबको मात देती है. इस वीडियो में शनाया का चमकता हुआ फेस देख फैंस बोले- ये तो पनीर का पैकेज है...