Shilpa Shetty की तरह पतली कमरिया पाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स, मिलेगी काफी मदद
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपने योगसन के वीडियों को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहती है. शिल्पा मानती है की योग से बेहतर कुछ भी नहीं है जो आपको अंदरुनी ताखत तो देता ही है साथ ही आपकी स्कीन भी रखता है हमेशा जवां. इस वीडियो में शिल्पा ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा दिन की शुरुआत में शरीर को आवश्यक खिंचाव देने से आप फिर से तरोताजा हो जाते हैं.