Ananya Panday ने पैपराजी से छुपाई अपनी शक्ल, ट्रोलर्स बोले- ऐसा क्या करके आई हो दीदी जो शर्म आ रही है
अनन्या पांडे (Ananya Panday) अपनी हरकतों की वजह से काफी बार ट्रोल होती आई है. हर दिन कोई न कोई वीडियो सामने आती रहती है. इस वीडियो में अनन्या पांडे ने पैपराजी से छुपाया अपनी शकल किसके कारण ट्रॉल्स ने ट्रोल करते हुए कहा- ऐसा क्या कर के आई हो दीदी जो शर्म आ रही है...