Karishma Tanna के इस वीडियो को देख आप भी जिम जाने के लिए हो जाएंगे बेताब
करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) ने एक और बार अपनी फिटनेस से सबको पागल कर दिया है. इस वडियो में वो वर्कआउट करते नजर आ रही हैं. जिम में वो मस्ती मूड में एक्सरसाइज कर रही हैं जिसको देखकर आपका भी जीम का मन करने लगेगा.