पैरों का रखें कुछ इस तरह से ख्याल Neha Sharma की तरह मिलेगी टोन लेग
हर दिन नेहा शर्मा (Neha Sharma) की फिटनेस वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. कभी वो अपने बेली फैट कम करते नजर आती है तो कभी आपने पैरों को स्लिम रखने के लिए एक्सरसाइज करती हैं. इस वीडियो में नेहा पैरों की एक्सरसाइज करते नजर आ रही हैं इसको करने के कई फायदे हैं जैसे पैरों को मजबूत बनाता है, स्लिम करने में मददकार होता है.