खुद को फिट रखने के लिए जिम में खूब पसीना बहाते हैं ये एक्टर
टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) अपने आपको हेल्दी को फिट रखें के लिए जीम जाते हैं. हर सुबह उनकी शुरुआत डेली 8 अंडे से लेकर चिकन और फिश से होती है. वो मानना है वर्कआउट के साथ-साथ डाइट बहुत जरुरी है. अगर आपको स्लिम बॉडी चाहिए तो आप भी अपने डाइट का खास ध्यान रखें