आंखों की झुर्रियों से हैं परेशान? अपनाएं ये टिप्स, करीना कपूर जैसा खूबसूरत बनेगा चेहरा
Tips To Get Rid Of Eye Wrinkles: आंखे हमारे शरीर का बेहद ही जरूरी अंग होता. अक्सर आपने देखा होगा की लोगों की आंखे धंसी हुई सी होती है जिससे स्किन और चेहरा थका हुआ कमजोर दिखता है. शरीर में अधिकतर कमजोरी के ऐसा हो सकता है साथ ही इसके और भी कारण हो सकते है जैसे पूरी नींद न लेना, ठीक से खान-पान न हो पाना, डिहायड्रेट(dehydrate) होना जिससे आंखों पर सीधा असर पड़ता है आदि जैसी दिक्कतों के कारण हमारी आंखे धंसने लगती है जिससे आंखों के नीचे झुर्रियां होने लगती है. ऐसे में अगर आप इससे छुटकारा पाना चाहते है तो कुछ टिप्स अपना सकते हैं.