Neha Sharma हुईं ट्रोल, लोगों ने बोला- 10 किलो मेकअप कर इतना क्यों इतरा रही हो
सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड के लिए जनि जाती है और काफी फेमस भी है. आज एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. उस वीडियो में वो रील्स बनाते नजर आ रही है. जिसको देखने के बाद ट्रॉल्स ने जमकर ट्रोल किया और कहा इतना मेकअप क्यों लगाई हो मैडम...