Shriya Saran की इस हरकत से ट्रोल्स को हुई प्रॉब्लम, बोले- कैमरा देखकर इतना बौखला क्यों जाती हो...
श्रिया (Shriya Saran) एक बेहतरीन अभिनेत्री से तो हैं ही लेकिन वह एक शानदार डांसर भी हैं. इसलिए श्रिया इंडियन के साथ वेस्टर्न लुक में बेहद खूबसूरत नजर आती हैं. वीडियो में कैमरे के सामने फैंस को फ्लाइंग किस देते नजर आ रही है.