Sonam Kapoor ने पहना यूनिक जैकेट, जिसको देख लड़कों के साथ-साथ लड़कियों भी हुए पागल
सोनम कपूर (Sonam Kapoor) को फैशन क्वीन कहना गलत नहीं होगा. जब भी कैमरा के सामने आती है तो एक अलग और यूनिक तरीके से आती है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है. इस वीडियो में वो यूनिक जैकेट के साथ नजर आ रही है. जिसको देखने के बाद लड़कों के साथ-साथ लड़कियों भी हुए पागल...