Vidyut Jammwal ने पानियों के बिच दिखाया ऐसा कर्तब, देखकर हो जाएंगे हैरान
विद्युत जामवाल ( Vidyut Jammwal) अपना बॉडी बनाने के लिए डेली जीम जाते है. इस वीडियो वो पनियो के बिच हेड स्टैंड करते नजर आ रहे हैं. जिसके कई फायदे है सिरदर्द से राहत मिलती है, चक्कर आने की समस्या को कम करता है,बालों की समस्या को सुधरती है.