फेस सूजन को करना है कम? Alaya F की तरह अपनाएं ये टिप्स
अलाया एफ (Alaya F) अपने फिटनेस के साथ साथ फेस का भी काफी ध्यान देती हैं. कभी कभी हमारे फेस में सूजन होने लगती है जिसके कारण हम परेशान हो जाते हैं. इस वीडियो में अलाया ने फेस के सूजन को कम करने का तरीका बताया है. बहुत अधिक दबाव न डालें, सुनिश्चित करें कि आपके चेहरे में पर्याप्त मॉइस्चराइजर चेहरे का तेल है ताकि यह आसानी से ग्लाइड हो सके.ऐसा कम से कम 10 मिनट तक करें.