इंटीमेट होने से महिलाएं को होते है ये जबदरस्त फायदे
इंटिमेट होने से ऑक्सीटॉसिन रिलीज होता है, जो दर्द को कम करता है. इसलिए इंटिमेट होने से सरदर्द से छुटकारा मिल जाता है.इंटीमेट होने से आपकी स्किन हेल्दी होती है और स्किन पर शाइन आता है. इंटीमेट होने से आपकी स्किन हेल्दी होती है और स्किन पर शाइन आता है. जब आप इंटिमेट होते हो तब आपको सर्वाइकल कैंसर जैसे बीमारी से छुटकारा मिलता है. तनाव को भी दूर रखने में मदद करता है और आप रेलक्स फील करते हो. इंटिमेट होने से नींद अच्छी आती है क्योकि बॉडी में ऑक्सीटोसिन रिलीज करता है, जिससे नींद आने लगती है.अगर आप बार-बार इंटिमेट होते है तो उसे दिल की बीमारी दूर करती है. इंटिमेट होने से आपकी इम्यून सिस्टम अच्छी होती है. और आपको कमजोरी भी कम फील होती है...