How to Care for Washing Machine: हर घर में कपड़े धोने के लिए वॉशिंग मशीन का होना सामान्य सी बात है. मशीन से कपड़े धोने की वजह से न केवल मेहनत बचती है बल्कि कपड़ों की सफाई भी अच्छी तरह हो जाती है. लेकिन यहां यह बात जाननी भी जरूरी है कि मशीन से कपड़े धोना भी एक कला है. अगर आप मशीन की केयर नहीं करेंगे तो उसके खराब होने में ज्यादा देर नहीं लगेगी. आज हम आपको वॉशिंग को लंबे समय तक चलाने के लिए 5 जरूरी टिप्स बताने जा रहे हैं. आप इन टिप्स का इस्तेमाल करके अपनी वॉशिंग मशीन को लंबी जिंदगी दे सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वॉशिंग मशीन की केयर से जुड़े जरूरी टिप्स (Washing Machine Care Tips)


इस उपकरण की करें नियमित सफाई 


वॉशिंग मशीन (Washing Machine Care Tips) में लिंट कलेक्टर का नाम का उपकरण लगा होता है. इसका काम कपड़ों में मौजूद गंदगी को इकट्ठा करना होता है. आप हफ्ते या 15 दिन में एक बार लिंट फिल्टर को निकालकर साफ करें. ऐसा न करने पर वह जाम हो सकता है और फिर कपड़े ढंग से साफ नहीं हो पाएंगे. 


ओवरलोड न करें वॉशिंग मशीन  


इस बात का खास ध्यान रखें कि वॉशिंग मशीन (Washing Machine Care Tips) में कपड़े तयशुदा मात्रा में ही डालें. अगर आप एक ही बार में सारे गंदे कपड़े उसमें ठूस देंगे तो वह हिलने लगेगी.साथ ही उसके इलेक्ट्रिकल पार्ट पर प्रेशर बनने से वॉशिंग मशीन के कई अंदरुनी उपकरण डैमेज हो सकते हैं. 


अच्छी क्वालिटी के डिटर्जेंट का इस्तेमाल 


अगर आप अपनी वॉशिंग मशीन (Washing Machine Care Tips) को लंबे समय तक इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सही डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें. अधिकतर हाई-एफिशिएंसी वाली वॉशिंग मशीनें कम झाग वाले डिटर्जेंट के साथ कपड़े बेहतर साफ करती हैं. इसके लिए आप डिटर्जेंट खरीदते वक्त उसके लेबल पर 'HE' लिखा हुआ जरूर चेक कर लें. 


मशीन में डालने से पहले कपड़े कर लें चेक 


गंदे कपड़ों को वॉशिंग मशीन (Washing Machine Care Tips) में डालने से पहले उन्हें एक बार चेक करना न भूलें. उनमें सिक्के, रुपये, पेन, टूथब्रश या कड़ा समेत कई जरूरी चीजें हो सकती हैं, जो अंदर घूमने पर वॉशिंग मशीन के पार्ट्स को खराब कर सकती हैं. इसलिए कपड़े धोने से पहले उनमें से ये जरूरी चीजें निकाल लें. 


डिटर्जेंट का सही मात्रा में इस्तेमाल 


कपड़े धोते वक्त उसमें डिटर्जेंट की सही मात्रा का इस्तेमाल करना भी बहुत जरूरी होता है. कई बार हम अनजाने में ज्यादा डिटर्जेंट मिला देते हैं, जिसके चलते वॉशिंग मशीन (Washing Machine Care Tips) खराब हो सकती है. साथ ही कपड़ों पर भी असर पड़ सकता है. वहीं कम डिटर्जेंट डालने से कपड़े गंदे रह सकते हैं. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)