Easy Kitchen Tips: लजीज खाना किसे पसंद नहीं. आजकल मटन बिरयानी और अंडे खाने का ट्रेंड बढ़ गया है. इसमें कोई शक नहीं कि इन व्यंजनों की खुशबू मंत्रमुग्ध कर देती है. लेकिन बर्तन धोने के बाद जो मुश्किलें आती हैं, वो सिरदर्द बन जाती हैं.अकसर अंडे और मीट की बदबू इन बर्तनों में रह जाती है. लोग बदबू भगाने के लिए विभिन्न तरह के खुशबू वाले लिक्विड वॉश का इस्तेमाल करते हैं लेकिन फिर भी गंध जाने का नाम नहीं लेती. जो लोग अकेले रहते हैं, उनके सामने तो और मुश्किलें आती हैं क्योंकि उनको पता ही नहीं होता कि इन बर्तनों से बदबू भगाने का क्या तरीका है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बता रहे हैं, जिससे मीट-अंडे वाले बर्तन महकते रहेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दूसरे बर्तनों से अलग रखें


पहली सलाह यही है कि मीट-अंडे में इस्तेमाल होने वाले बर्तनों को बाकी बर्तनों से अलग रखें. क्योंकि साफ करने के बाद भी इनमें बदबू रहती है, जो करीब रखने से बाकी बर्तनों में भी हो सकती है.


गर्म पानी का करें इस्तेमाल


जिन बर्तनों में आपने मीट बनाया है, उसको गर्म पानी में डाल दें. इससे आपको गंध से जल्द छुटकारा पाने में मदद मिलेगी. बर्तनों पर जमा मैल और ग्रीस की बदबू को गर्म पानी जल्दी भगा देता है.   


अच्छा सर्फ इस्तेमाल करें


मांस-अंडे में इस्तेमाल बर्तनों से गंध हटाने के लिए अच्छी गुणवत्ता वाले सर्फ का उपयोग करें. आम लिक्विड से बदबू दूर करने में काफी वक्त और मेहनत लगती है. 


तुरंत धो डालें बर्तन


बर्तनों की गंध से ज्यादा दिनों तक परेशान नहीं होना चाहते तो खाना बनाने के तुरंत बाद ही इन बर्तनों को धो डालें. वरना ये पहले आपके किचन में फैलेगी और फिर पूरे घर में. इन उपायों से न सिर्फ मांस की बदबू बर्तनों से चली जाएगी बल्कि बर्तनों की चमक भी बरकरार रहेगी. 


   (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)