Morning Habits for Lose Weight: भागदौड़ भरी जिंदगी और खराब लाइफस्टाइल की वजह से ज्यादातर लोग मोटापे का शिकार हो रहे हैं और कई कोशिश के बाद भी वजन कम नहीं कर पा रहे हैं. अगर आप भी वजन कम (Weight Loss) करने की कोशिश कर रहे हैं तो आज हम आपको तीन ऐसी आदतों के बारे में बता रहे हैं, जिनको सुबह-सुबह फॉलो करने सा वजन करने में मदद मिल सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उठते ही सबसे पहले खुद को करें हाइड्रेट


सुबह उठने के बाद सबसे पहले बॉडी को हाइड्रेट करना काफी जरूरी होता है, क्योंकि खाने सोने के समय काफी समय तक हम ना तो पानी पीते हैं और ना ही कुछ खाते हैं. बॉडी हाइड्रेट रखने से मेटाबॉलिज्म बढ़ता है और शरीर से अधिक कैलोरी जलाने में मदद करता है. सुबह-सुबह आप सादे पानी के अलावा नींबू-पानी, जीरे, अजवाइन या अलसी का पानी भी ले सकते हैं.


रोजाना करें 15-20 मिनट वॉक या एक्सरसाइज


वजन कम करने (Weight Loss) के लिए फिजिकल एक्टिविटी काफी जरूरी है, इसलिए अगर आप वजन घटाना चाहते हैं तो रोजाना सुबह 15-20 मिनट वॉक या एक्‍सरसाइज जरूर करें. इसके साथ ही इसको अपनी आदत बना लें और कभी भी स्किप ना करें. सुबह एक्‍सरसाइज या वॉक करने से ज्यादा कैलोरी बर्न करने में मदद मिलती है. इसके साथ ही ब्लड शुगर लेवल भी पूरे दिन ठीक रहता है. इसके अलावा आप चाहें तो मेडिटेशन, योग या कोई स्‍ट्रेचिंग एक्‍सरसाइज भी कर सकते हैं.


भीगे हुए ड्राई-फ्रूट्स खाने की डालें आदत


कई बार बॉडी में प्रोटीन, विटामिन या न्यूट्रिएंट्स की कमी की वजह से भी वजन बढ़ने लगता है, इसलिए अगर वजन कम करना चाहते हैं तो सुबह-सुबह भीगे हुए ड्राई-फ्रूट्स खाने की आदत डालें. डाइट में ड्राई फ्रूट्स को शामिल करने से कई आवश्यक पोषक तत्वों की कमी दूर हो जाती है.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर