Skin Care Tips: हरे से कई गुना असरदार है लाल एलोवेरा, स्किन को मिलते हैं ये 5 बड़े फायदे
Red Aloe Vera for Skin: एलोवेरा का इस्तेमाल तो आपने किया ही होगा, कभी स्किन तो कभी बालों पर. लेकिन क्या आपने कभी रेड एलोवेरा का इस्तेमाल किया है? जी हां, लाल एलोवेरा भी होता है और ये हरे से भी ज्यादा फायदेमंद होता है. आइए जानें इसके फायदे.
Benefits of Red Aloe Vera: एलोवेरा एक ऐसा पौधा है जो स्किन, सेहत और बालों से जुड़ी कई तरह की समस्याओं के लिए फायदेमंद होता है. एलोवेरा बस हरा ही नहीं होता है बल्कि इसके दो मुख्य प्रकार होते हैं- हरा और लाल. लाल एलोवेरा के बारे में शायद आपने न सुना हो पर यह हरे एलोवेरा से बहुत फायदेमंद होता है. आइए जानते हैं लाल एलोवेरा के 5 फायदे, जो आपकी त्वचा को स्वस्थ और सुंदर बनाने में मदद कर सकते हैं.
एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर
लाल एलोवेरा एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जो त्वचा को एयर पार्टिकल से होने वाले नुकसान से बचाता है. ये पार्टिकल स्किन की हमारी स्किन की उम्र बढ़ाने, झुर्रियों और फाइन लाइन्स को बढ़ाते हैं. अगर आप रेज एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करते हैं तो इन समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है.
एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण
लाल एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो त्वचा की सूजन, रेडनेस और खुजली को कम करने में मदद करते हैं. यह कील-मुंहासों और रैशेज जैसी स्किन प्रोब्लेम्स के लिए फायदेमंद होता है.
त्वचा को हाइड्रेट करता है
लाल एलोवेरा में पानी की मात्रा अधिक होती है, जो त्वचा को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज करने में मदद करता है. अगर आपकी स्किन ड्राई है तो यह एलोवेरा आपकी समस्या को कम कर सकता है. आप इसे अपने ब्यूटी प्रोडक्ट में शामिल कर सकते हैं. साथ ही रेड एलोवेरा में स्किन को ठंडा करने में मदद करता है. यह टैनिंग, एलर्जी और जलन के लिए भी फायदेमंद होता है.
त्वचा के घावों को भरने में मदद करता है
रेज एलोवेरा में एंटी-बैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं जो स्किन के घावों को जल्दी भरने में मदद करते हैं. यह स्किन के संक्रमण को रोकने में भी मदद करता है.
ऐसे करें रेड एलोवेरा का इस्तेमाल
- आप लाल एलोवेरा की पत्ती से सीधे जेल निकालकर स्किन पर लगा सकते हैं.
- बाजार में उपलब्ध लाल एलोवेरा जेल या क्रीम भी खरीद सकते हैं.
- रेड एलोवेरा का इस्तेमाल फेस मास्क, स्क्रब और टोनर के लिए भी किया जा सकता है.
- लाल एलोवेरा आमतौर पर सुरक्षित होता है, लेकिन कुछ लोगों को इससे एलर्जी हो सकती है. अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो पहले पैच टेस्ट करें और डॉक्टर से सलाह लें.