दिवाली में चाहिए लॉन्ग लास्टिंग ग्लोइंग स्किन, फॉलो करें ये केयर रूटीन
Advertisement
trendingNow12493478

दिवाली में चाहिए लॉन्ग लास्टिंग ग्लोइंग स्किन, फॉलो करें ये केयर रूटीन

Glowing skin Tips: फाइन लाइन, एक्ने और डार्क स्पोर्ट से परेशान हैं, तो यहां बताए गए टिप्स आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं.

 

दिवाली में चाहिए लॉन्ग लास्टिंग ग्लोइंग स्किन, फॉलो करें ये केयर रूटीन

दिवाली की तैयारियों में आमतौर पर व्यक्ति इतना बिजी हो जाता है कि एन मौके पर चेहरा डल लगने लगता है. वैसे तो लोग अपने चेहरे को सुंदर और अट्रैक्टिव बनाने के लिए काफी महंगे प्रोडक्ट और मेकओवर करवाते हैं. 

लेकिन यहां आज हम आपको बहुत ही रिजनेबल प्राइस में स्किन को ग्लोइंग बनाने का तरीका बता रहे हैं. इस दिवाली अपनी त्वचा को एक्ने फ्री और चमकदार बनाए रखने के लिए एसपीएफ सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें इसके क्या-क्या फायदे हैं यहां आप जान सकते हैं-
    
- दिवाली के माहौल में लाइट से निकलने वाली यूवी किरणें स्किन के लिए बहुत हार्मफुल होती है जो आपकी त्वचा को अंदर से डल और ड्राई बना देता है. ऐसे में एसपीएफ सनस्क्रीन का यूज करने से आपकी त्वचा को एजिंग, सनबर्न और स्किन कैंसर से भी बचाती है. 

इसे भी पढ़ें- दीवाली पर लगेंगी बिल्कुल फुलझड़ी, बॉलीवुड इन हसीनाओं की तरह पहनें ये स्टाइलिश साड़ी

-  थोडी देर तक भी धूप में खड़े होने से भी मेलेनिन प्रोडक्शन ट्रीगर होता है. ऐसे में एसपीएफ सनस्क्रीन का रोज यूज करने से ये आपके चेहरे पर होने वाले डार्क स्पोर्ट, अनइवन स्किन टोन को कम करता है और आपको बेदाग खूबसूरती देने में हेल्प करता है.

- सनस्क्रीन खासकर टीनएजर्स के लिए है जो अपनी उम्र से ज्यादा बड़े दिखने लगते है. ये आपको महीन रेखाओं, एक्ने, त्वचा पर लचीलापन जैसी समस्या से बचाता है और आपको ग्लोइंग, सॉफ्ट स्किन देता है. 

- सनस्पॉट के रोकने में मदद करता है. सनस्क्रीन लगाने का फायदा ये भी है कि इसका इस्तेमाल करने से ये त्वचा पर पड़ने वाली सूरज की किरणों से स्किन सेल्स को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता.

इसे भी पढ़ें-  Sunscreen लगाते वक्त बिल्कुल ना करें ये गलती

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

 

Trending news