Packed Chips: क्या आपका बच्चा भी करता है पैक्ड चिप्स की जिद? तो इन परेशानियों को मिलेगी दावत
Packed Chips: पैकेट वाला चिप्स काफी लोगों की डेली डाइट का हिस्सा बन चुका है, लेकिन इस बात में कोई शक नहीं कि जो लोग इसे ज्यादा खाते हैं वो अपने सेहत को लेकर लापरवाही करते हैं.
Disadvantages of Eating Packed Chips: हमारी मॉडर्न लाइफस्टाइल ने हमारी खाने पीने की आदतों में काफी बदलाव लाएं हैं. आजकल ज्यादातर लोगों को हर वक्त ताजा भोजन बनाने की फुर्सत नहीं मिल पाती. खासकर ट्रैविंग के दौरान हम पैक्ड फूड खाते हैं, जिसमें आलू के चिप्स भी शामिल हैं. बच्चों के बीच भी ये चिप्स काफी पॉपुलर हैं और वो इसे खाने की अक्सर जिद कर बैठते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये हमारी सेहत को कितना नुकसान पहुंचा सकता है. आइए आज हम चिप्स खाने के साइड इफेक्ट्स के बारे में जानने की कोशिश करते हैं.
सेहत के लिए खतरनाक
पैकेट वाले चिप्स में मौजूद अधिक मात्रा में तेल, नमक, और प्रोसेस्ड कार्बोहाइड्रेट्स पाए जाते हैं जो उन्हें स्वास्थ्य के लिए खतरनाक बना सकते हैं. खास तौर से, युवाओं और बच्चों के लिए यह पैकेट वाले चिप्स बहुत अधिक कैलोरी, विशेष रूप से फैट और सोडियम का स्रोत बन सकते हैं, जिससे वजन बढ़ने की समस्या, हाई ब्लड प्रेशर, और सामान्य सेहत की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
पाम ऑयल की मौजूदगी
कुछ चिप्स के पैकेट्स में साफ तौर पर लिखा होता है, कि इसमें पाम ऑयल का खूब इस्तेमाल हुआ है, ये तेल भले ही सस्ते होते हैं, जिसके कारण चिप्स आपक 10 से 20 रुपये की कम कीमत में मिल जाता है, लेकिन सेहत के लिहाज से ये काफी खतरनाक है, इससे दिल की बीमारियों का खतरा काफी ज्यादा बढ़ सकता है. इसलिए चिप्स खरीदे वक्त इसके इंग्रेडिएंट्स को जरूर पढ़ें ताकि आप नुकसान से बच जाएं
न्यूट्रिएंट्स की कमी
पैकेट वाले चिप्स में अक्सर एसेंशियल न्यूट्रिएंट्स की कमी होती है, जो बच्चों और बड़ों में कुपोषण का कारण बन सकती है. इससे पेट तो भर जाता है, लेकिन पोषक तत्व की कमी हो सकती है. इसलिए बेहतर है कि चिप्स की जगह आप ताजे फल और सब्जियां खाएं ताकि हेल्दी लाइफ मिल सके.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमें इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.