White Hair Problem: बदलती लाइफस्टाइल के चलते ज्यादातर लोगों के बाल समय से पहले सफेद हो जाते हैं. ऐसे में इससे निपटने के लिए तमाम तरीके मार्केट में मौजूद है. हालांकि, कुछ लोग घरेलू उपाय को ज्यादा मानते हैं. ऐसे में हम आपके लिए तीन घरेलू उपाय लेकर आए हैं, जिससे आसानी से सफेद बालों की समस्या दूर हो जाएगी, तो आइए जानने का प्रयास करते हैं कि कॉफी, एलोवेरा और करी पत्ता से कैसे बालों को काला कर सकते हैं. 


करी पत्ते से भी बाल होंगे काले


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

करी पत्ते से भी आसानी से सफेद बालों की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है. इसके लिए करी पत्ते की कुछ पत्तियां लें और उन्हें पीस लें. अब इसमें दो-तीन चम्मच आंवले का पाउडर और ब्राह्मी का पाउडर मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. अब इसे पैक को जड़ों से लेकर पूरे बालों में लगा लें. एक घंटा इसे लगाकर रखें और फिर धो लें. इसका फायदा आपको तेज़ी से दिखेगा. यह उपाय न सिर्फ आपके बालों को काला बनाएगा बल्कि मजबूत भी बनाएगा.


एलोवेरा से भी बालों को किया जा सकता है काला


एलोवेरा से भी बालों को काला किया जा सकता है. इसके लिए आपको हफ्ते में 2 बार इसे बालों में लगाना होगा. इस हेयर पैक को तैयार करने के लिए एलोवेरा जेल लें और उसमें नींबू का रस मिला सकते हैं. इस पेस्ट को जड़ों से लेकर पूरे बालों पर लगाएं. 


कॉफी से भी बाल होंगे काले


क्या आप जानते हैं कि कॉफी से भी बालों को काला किया जा सकता है. दरअसल, कॉफी में अगर मेहंदी मिलाकर लगाएंगे तो आपके बाल काले होने लगेंगे. इससे आपको मदद मिलेगी. हफ्ते में एक बार इस उपाय को जरूर ट्राई करना चाहिए.



(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)