Who Should Not Do Face Waxing: फेस वैक्सिंग चेहरे से अनचाहे बाल हटाने का एक बेहद पॉपुलर तरीका है. इसका इस्तेमाल आमतौर पर महिलाएं करती हैं, क्योंकि वो नहीं चाहतीं कि उनके चेहरे पर दाढ़ी, मूंझ या किसी तरह के बाल नजर आएं. इस पॉसेस में गर्म मोम को एफेक्टेड एरिया में अपलाई किया जाता है, जैसे ऊपरी होंठ, भौहें, या चेहरे के किनारे, और फिर बालों को इसके साथ ले जाते हुए तेजी से खींच लिया जाता है. अब हर महिलाएं शेविंग का सहारा नहीं लेना चाहती इसलिए इस तरीके को अपनाती हैं, लेकिन ये विधि हर किसी के लिए फायदेमंद हो, ये जरूरी नहीं है, कुछ लोगों को इसका नुकसान भी उठाना पड़ सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन परेशानियों के बाद न करें फेस वैक्सिंग


फेस वैक्सिंग से बचना है या नहीं, यह व्यक्तिगत प्राथमिकताओं और कई फैक्टर्स जैसे त्वचा की संवेदनशीलता और बालों के ग्रोथ के पैटर्न पर निर्भर करता है. वैक्सिंग अस्थायी रूप से त्वचा को परेशान कर सकती है, खासकर सेंसिटिव स्किन वाले लोगों के लिए. अगर वैक्सिंग के बाद आपकी स्किन पर लाल रैशेज, सूजन या चकत्ते आने लगें हैं, तो बेहतर है कि फेस वैक्सिंग को न अपनाया जाए. कई लोग इसे सही तरीके से करना नहीं जानते जिसकी वजह से बलतोड़ और कई अन्य परेशानियां हो सकती है.


इन लोगों को भी बचना चाहिए
जिन लोगों को अक्सर मुंहासे, रोजेसिया, सनबर्न, या खुले घावों जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है उन्हें हर हाल में फेस वैक्सिंग से बचना चाहिए क्योंकि इससे आपको ज्यादा नुकसान पहुंच सकता है. फैशन के इस दौर में हर किसी की चाहत होती है कि वो हर किसी से बेहतर दिखे. खासकर सोशल मीडिया के युग में ये ट्रेंड काफी ज्यादा बढ़ गया है, लेकिन इसका मतलब ये कतई नहीं है कि सुंदर दिखने की चाहत में आप अपना नुकसान कर दें. इससे आपका चेहरा और ज्यादा खराब हो सकता है, इसलिए आप एक्सपर्ट डर्मेटोलॉजिस्ट या एस्थेटिशियन की सलाह जरूर लें.


 


Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.