How Live Happy Married Life: आजकल शादी करना जितना मुश्किल है, उसे उम्रभर निभा पाना उतना ही कठिन. एक कामयाब मैरिड लाइफ का सपना तभी साकार होता है, जब पति और पत्नी दोनों कोशिश करें. अगर आप अपने लाइफ पार्टनर को खुश रख पाएंगे, तभी ये रिश्ता लंबा टिकेगा. आइए जानते हैं कि अपने बेटर हाफ के साथ किस तरह शादीशुदा जिंदगी को खूबसूरत बनाया जा सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शादीशुदा जिंदगी को कैसे बनाएं खुशहाल?


1. दोस्ती भी बढ़ाएं
हस्बैंड-वाइफ के बीच प्यार होना बेहद जरूरी है, लेकिन आपस में अगर दोस्ती बढ़ जाए, तो रिश्ता और भी ज्यादा मजबूत हो जाता है. इसके लिए हंसी मजाक करना, पुरानी बातें शेयर करना जरूरी है.


2. क्वालिटी टाइम स्पेंड करें
आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी में पति-पत्नी को एक दूसरे के साथ फुर्सत के पल बिताने का वक्त नहीं मिलता, खासकर जब दोनों ही जॉब कर रहे हों, लेकिन वीक ऑफ के दिन एक साथ क्वालिटी टाइम जरूर स्पेंड करें.


3. तारीफ करें
महिला हो या पुरुष दोनों को अपनी तारीफ पसंद आती है, इसका मतलब ये नहीं कि आप झूठी प्रशंसा करें, लेकिन उनकी हर पॉजिटिव काम या अप्रोच को जरूर सराहें, इससे दोनों के बीच बॉन्ड स्ट्रॉन्ग होता है.


4. पॉजिटिव डिबेट करें
शादीशुदा जिंदगी में अपने पार्टनर से लाइफ से लेकर सोशल मसले पर पॉजिटिव डिबेट करें. अपने विचारों को हमेशा साझा करते रहें, इससे एक दूसरे को समझना आसान हो जाएगा. याद रखें कि मजबूत रिश्ते के लिए कम्यूनिकेशन जरूरी है.


5. एक दूसरे का ख्याल रखें
जब आप किसी के साथ अपनी पूरी जिंदगी बिताने का वादा करते हैं, तो ऐसे में जरूरी है कि उनकी हर छोटी-बड़ी बातों का ख्याल रखें, इससे दोनों के बीच प्यार बढ़ेगा और रिश्ता काफी मजबूत होगा.


Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.