Yellow Teeth: पीले दांतों की वजह से बाहर झेलनी पड़ती है शर्मिंदगी? आज ही अपना लें काम के ये 4 नुस्खे, पहले की तरह चमक उठेंगे Teeth
How to Clean Yellow Teeth: दांतों में पीलेपन की समस्या बढ़ती जा रही है. इसके चलते लोगों में हीनभावना भी आने लगती है लेकिन आप परेशान न हों. आज हम आपको काम के 4 टिप्स बताते हैं.
Yellow Teeth Remedies: हम अगर दांतों की सही ढंग से सफाई न करें तो उनमें पीलापन आते देर नहीं लगती. इसकी वजह से दांतों में सड़न होने लगती है और आपको कहीं भी बाहर निकलने में शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है. आपके साथ कभी ऐसी दिक्कत न आए, इससे बचने के लिए आज हम आपको काम के 5 टिप्स बता रहे हैं. इन टिप्स को अपनाने से आप दांतों के पीलेपन को आसानी से घर बैठे हटा सकते हैं.
पीले दांतों को साफ करने के उपाय (How To Clean Yellow Teeth)
नारियल का तेल
दांतों का पीलापन दूर करने के लिए आप नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप नारियल के तेल को मुंह में डालकर इधर-उधर घुमाएं. इसके बाद कुल्ला कर दें. इस ट्रिक को ऑयल पुलिंग (Oil Pulling) कहा जाता है. ऐसा करने से दांतों के कोने में फंसी गंदगी निकल जाती है और दांतों में पीलापन नहीं लगता.
बेकिंग सोडा
आप दांतों को साफ रखने के लिए बेकिंग सोडा (Baking Soda) का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. बेकिंग सोडा को नेचुरल क्लेंजर भी कहा जाता है. इसके इस्तेमाल के लिए आप बेकिंग सोडा को पानी में मिलाएं. इसके बाद उसे ब्रश पर रखकर दांतों को साफ कर लें. आपके दांत (Yellow Teeth Solution) मोती की तरह चमक उठेंगे और उनका पीलापन गायब हो जाएगा.
अनानास
दांतों का पीलापन दूर करने में अनानास (Pineapple) भी कमाल की भूमिका निभाता है. यह एक नेचुरल स्टेन रिमूवर का काम करता है, जिससे दांतों पर जमा पीलापन और प्लाक दूर हो जाता है. इसे यूज करने के लिए आप अनानास के कुछ टुकड़े ब्लेंडर में डालें और उसमें थोडा पानी मिलाकर पीस लें. इसके बाद उस मिश्रण को छानकर रस को अलग कर लें. फिर उस रस में थोड़ी चीनी और नमक मिला लें. इसके बाद उस घोल से दांत (Yellow Teeth Solution)साफ करने पर वे निखर उठते हैं.
केले का छिलका
दांतों की नेचुरल कलर वापस लौटाने में केले के छिलके (Banana Peel) भी आपकी मदद कर सकते हैं. इसे इस्तेमाल करने के लिए आप केले के छिलके लेकर उसके अंदर वाले हिस्से से दांतों को घिसें. इसके बाद ब्रश पर टूथपेस्ट लगाकर दांतों (Yellow Teeth Solution) को साफ कर लें. आपके दांतों का पीलापन गायब हो चुका होगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं