नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 का दूसरे चरण का मतदान खत्म होने के बाद अब 23 अप्रैल को होने वाले तीसरे चरण के लिए नेताओं ने कमर कस ली है. उत्तर प्रदेश की 10 लोकसभा सीटों के लिए आगामी 23 अप्रैल को चुनाव होने है, जिसके लिए नेताओं ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. सपा नेता आजम खान की जयाप्रदा के लिए विवादित टिप्पणी करने के बाद रामपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए राज्यसभा सदस्य अमर सिंह पहली बार रामपुर पहुंच रहे हैं. उन्होंने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर कहा है कि वह मानसिक रूप से बीमार आजम खान की खबर लेने रामपुर आ रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्विटर पर शेयर किया वीडियो 
रामपुर आने से पहले अमर सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर आजम खान को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की. उन्होंने 2.18 मिनट के एक वीडियो के माध्यम से कहा है कि आ रहा हूं आजम तुम्हारी खोज खबर लेने. कहा कि 15 दिनों तक आईसीयू में रहने के बाद अब मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं और मानसिक रूप से बीमार आजम खान की खोज खबर लेने रामपुर आ रहा हूं. उन्होंने नारी शक्ति के प्रति गलत शब्दों का इस्तेमाल करता है. ऐसे लोगों को देश के मतदाता सबक सिखाएंगे और फिर से पीएम मोदी देश के पीएम बनेंगे. 


 



अमर सिंह जाहिर की तल्खी
रामपुर में सपा-बसपा और आरएलडी प्रत्याशी आजम खान और बीजेपी प्रत्याशी जयाप्रदा के खिलाफ चुनावी जंग तेज हो चली है. जयाप्रदा और अमर सिंह के साथ आजम खान की तल्खी जगजाहिर है. पिछले काफी दिनों से बीमार अमर सिंह अब स्वस्थ हैं. इसलिए वह आज (19 अप्रैल) को रामपुर के दौरे पर है. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह वह रामपुर पहुंचेंगे, जहां बीजेपी कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे. इसके बाद वह बाइक रैली के जरिए वह जगह-जगह सभाएं करेंगे. 


 



ये है कार्यक्रम 
शुक्रवार को रामपुर पहुंचने के बाद बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे. इसके बाद बाइक रैली के साथ वह खौद होते हुए स्वार जाएंगे, जहां पर जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम 7 बजे से रामपुर में ज्वालानगर स्थित राममनोहर लोहिया पार्क में जनसभा को संबोधित करेंगे.