जयपुर: लोकसभा चुनाव 2019 की सरगर्मी के बीच राजनेताओं की आपसी बदजुबानी जारी है. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने बुधवार को पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि मच्छर को कपड़े पहनाना और हाथी को झूला झुलाना जितना मुश्किल है, उतना ही मुश्किल नरेंद्र मोदी के मुंह से सच का निकलना है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान पीएम कौन बनेगा के सवाल पर उन्होंने चुटकी भी ली. उन्होंने कहा कि वह भविष्यवक्ता नहीं है, इस सवाल का जवाब तो पंडित केदार शर्मा ही दे सकते हैं. जयपुर स्थित राज्य कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से बातचीत में उन्होंने यह बातें कही. 


आरएसएस पर भी बोला हमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संघ पर हमला बोलते हुए गहलोत ने कहा है कि आरएसएस के सत्ता में रहने से इनके मुंह खून लग चुका है. इस चुनाव में संघ बेहद सक्रियता से काम कर रहा है. लोकतंत्र का मुखौटा उठकर तानाशाही से देश चलाने वाले लोग हैं. 



बीजेपी-संघ ने राष्ट्रवाद का पहना है मुखौटा 
पहले चरण के मतदान में वोटिंग प्रतिशत के बढ़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि देश में पीएम मोदी के खिलाफ अंडरकरेंट है और बढ़ा हुआ वोटिंग प्रतिशत उसी का प्रतीक है. इस चुनाव में आरएसएस के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी ली है. सत्ता में रहने की वजह से इन के मुंह में खून लग गया है और यही कारण है कि लोकतंत्र का मुखौटा लगाए यह फासीवादी ताकतें फिर से सत्ता में आना चाहती हैं. 


उन्होंने कहा, ''देश की जनता ने तानाशाह को गद्दी से हटाने का फैसला कर लिया है. दुनिया में जितनें भी तानाशाह हुए हैं उन्होंने पहले राष्ट्रवाद के जरिए ही लोगों को आकर्षित करने की कोशिश की है.''


बीजेपी फैला रही है प्रोपगेंडा 
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नागरिकता के सवाल पर उन्होने कहा कि नरेंद्र मोदी और भाजपा ने देश की जनता को गुमराह करने का ठेका ले रखा है और इस तरह के प्रोपगेंडा के जरिए भी जनता को गुमराह करना चाहते है. 


शिवसेना पर ध्रुवीकरण का लगाया आरोप
देश में बुर्के को बैन करने के शिवसेना के बयान के जवाब में गहलोत ने कहा कि वे ध्रुवीकरण की राजनीति के जरिए देश को बांटना चाहते हैं. कांग्रेसी प्यार मोहब्बत की राजनीति के जरिए देश को अखंड रखना चाहती है. 


गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जोधपुर में आकर जनता से झूठ बोला. एक संवैधानिक पद पर बैठे वयक्ति ने मुख्यमंत्री के प्रति जो भाषा का उपयोग किया है उसके खिलाफ उन्हें आपत्ति है.


रिणवा के कांग्रेस में शामिल होने पर दिया जवाब
सीएम अशोक गहलोत ने खान घोटाले में आरोपी पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा को बीजेपी से कांग्रेस में शामिल करने के सवाल पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि उनके कांग्रेस में शामिल होने से जांच प्रभावित नहीं होगी. कानून अपना काम करेगा. इस दौरान सीएम ने राज्य में व्याप्त बजरी संकट पर भी कार्रवाई की बात कही.