गुवाहाटी: असम की 14 लोकसभा सीटों में से भाजपा ने सात सीटों पर जीत हासिल कर ली है और दो अन्य सीट पर वह बढ़त बनाये हुए है जबकि कांग्रेस ने तीन सीटों और AIUDF ने एक सीट पर विजय प्राप्त की है. बीजेपी ने जोरहाट और डिब्रूगढ़ सीटों पर कब्जा बरकरार रखा जबकि सिल्चर और करीमगंज सीटें उसने क्रमश: कांग्रेस और AIUDF से छीनी. डिब्रूगढ़ से भाजपा के मौजूदा सांसद रामेश्वर तेली ने कांग्रेस के उम्मीदवार पवन सिंह घटोवार को सबसे अधिक अंतर 3,64,566 मतों से शिकस्त दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जोरहाट में राज्य के ऊर्जा मंत्री तपन कुमार गोगोई ने कांग्रेस के पूर्व विधायक सुशांत बोरगोहेन को 82,653 मतों से पराजित किया. अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष और सिलचर से मौजूदा सांसद सुष्मिता देव को पहली बार चुनाव लड़ रहे भाजपा के राजदीप रॉय के हाथों हार का सामना करना पड़ा. रॉय ने 81,596 मतों से जीत दर्ज की.



ताजा अपडेट के मुताबिक, 14 सीटों पर नतीजे आ चुके हैं. 9 सीटों पर बीजेपी, तीन सीटों पर कांग्रेस, एक सीट पर AIUDF और एक सीट पर निर्दलीय की जीत हुई है.


1. ऑटोनोमस जिला से बीजेपी के होरेन सिंह बे
2. सिल्चर से बीजेपी के राजदीप रॉय
3. तेजपुर से बीजेपी के पल्लब लोचन दास
4. लखीमपुर से बीजेपी के प्रदान बरुहा
5. मंगलदोई से बीजेपी के दिलीप सैकिया
6. डिब्रूगढ़ से बीजेपी के रामेश्वर तेली
7. गोवाहाटी से बीजेपी की क्वीन ओजा
8. जोरहट से बीजेपी के तोपन कुमार गोगोई
9.करीमगंज से बीजेपी के कृपानाथ मल्लाह
10. ढुबरी से AIUDF के बदरुद्दीन अजमल
11. कोकराझाड़ से निर्दलीय नबा कुमार सरानिया
12. कालीबोर से कांग्रेस के गौरव गोगोई
13. बरपेटा से कांग्रेस के अब्दुल खलीक
14. नागोंग से कांग्रेस के प्रद्युत बोरदोलोई


(इनपुट भाषा से भी)