बेंगलुरू: दिवंगत केंद्रीय मंत्री एचएन. अनंत कुमार 1996 के बाद से बेंगलुरू दक्षिण से लगातार छह बार सांसद चुने गए. उनके निधन के बाद पत्नी की यहां से लोकसभा चुनाव (lok sabha elections 2019) लड़ने की उम्मीदों को झटका लगा है. लोकसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को अपने कर्नाटक युवा मोर्चा के महासचिव तेजस्वी सूर्या को इस प्रतिष्ठित बेंगलुरू दक्षिण सीट से उम्मीदवार बनाया है. यहां 18 अप्रैल को चुनाव होना है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भाजपा के एक अधिकारी ने कहा कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने कर्नाटक हाई कोर्ट में वकालत कर रहे 28 वर्षीय सूर्या को उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने कहा, "सूर्या हमारी राष्ट्रीय सोशल मीडिया टीम के भी सदस्य हैं."



पार्टी द्वारा चुने जाने के बाद 'युवा तुर्क' सूर्या ने ट्वीट किया, "हे भगवान...हे भगवान. मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री और सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के अध्यक्ष ने बेंगलुरू दक्षिण जैसी प्रतिष्ठित सीट के लिए 28 वर्षीय युवक पर अपना विश्वास जताया है." उन्होंने कहा, "यह सिर्फ भाजपा में हो सकता है. सिर्फ नरेंद्र मोदी के 'न्यू इंडिया' में."



कांग्रेस की तरफ से बीके हरिप्रसाद होंगे प्रत्‍याशी
कांग्रेस ने सोमवार को राज्यसभा सदस्य बी.के. हरिप्रसाद को यहां से अपना प्रत्याशी घोषित किया था. भाजपा ने बेंगलुरू ग्रामीण लोकसभा सीट से अश्वत नारायण को अपना प्रत्याशी बनाया है जो यहां से कांग्रेस के सांसद डी.के. सुरेश को टक्कर देंगे. सुरेश यहां से दूसरी बार चुनाव लड़ेंगे.