जयपुर: केंद्रीय उपभोक्ता राज्य मंत्री सी आर चौधरी ने प्रदेश में मिशन 25 के लक्ष्य को पूरा करने की बात कही है. अपने गृह क्षेत्र नागौर के दौरे के दौरान शुक्रवार को जन संपर्क के लिए पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री चौधरी ने यह बात कही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय सरकार की योजनाओं एवं जनहित योजनाओं पर चर्चा करते हुए मंत्री चौधरी ने बताया की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस प्रकार आम एवं ख़ास सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए जो योजनाएँ क्रियान्वित की उसके आधार पर बीजेपी राजस्थान में मिशन 25 के लक्ष्यों को पूरा करने की बात कही है. 


उन्होंने बताया कि इसको लेकर आगामी 24 एवं 26 मार्च को केंद्रीय नेतृत्व से जुड़े बड़े नेता हर लोकसभा क्षेत्र में जाकर बीजेपी के पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओं से संवाद कर चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे.