नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव में टिकट कटने से नाराज सांसद उदित राज के बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने के कुछ ही घंटों बाद दिल्ली बीजेपी के सोशल मीडिया एवं आईटी सेल प्रभारी ने अपनी टीम को बुधवार को निर्देश दिया कि उदित राज को पार्टी के सोशल मीडिया समूहों से हटा दिया जाए. उदित राज की जगह बीजेपी ने उत्तर पश्चिमी दिल्ली सीट से पंजाबी गायक हंसराज हंस को उम्मीदवार बनाया है. इससे नाराज उदित राज बुधवार सुबह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के बाद कांग्रेस में शामिल हो गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली बीजेपी सोशल मीडिया एवं आईटी सेल के सह-प्रभारी नीलकांत बख्शी ने अपनी टीम को संदेश भेजा, ‘‘जैसा कि आप जानते हैं कि उदित राज कांग्रेस में शामिल हो गए हैं, इसलिए कृपया उन्हें और उनके सहयोगियों के मोबाइल नंबरों को अपने समूहों एवं प्रसारण सूची से हटाएं, ताकि हमारी सूचनाएं उनसे साझा न हो सकें.’’ 



उदित राज ने बुधवार को ट्वीट किया कि यदि बीजेपी ने उन्हें पहले बता दिया होता कि उन्हें टिकट नहीं मिलेगा, तो उन्हें ‘‘दु:ख’’ नहीं होता.