नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश बीजेपी ने लोकसभा चुनावों से पहले राष्ट्रीय राजधानी में प्रचार अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चार रैलियों के लिए अपने केन्द्रीय नेतृत्व से आग्रह किया है. प्रदेश बीजेपी प्रमुख मनोज तिवारी ने कहा कि रैलियों के लिए पांच स्थलों को चुना गया है जिनके लिए केन्द्रीय नेतृत्व से अनुमति मांगी गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा, 'हमने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चार जनसभाओं का आग्रह किया है. मुझे लगता है कि हमें इनमें से कम से कम दो की मंजूरी मिलेगी.'  


उम्मीदवारों की सूची अप्रैल के पहले सप्ताह में आने की संभावना
प्रधानमंत्री की रैलियों के लिए चुने गये संभावित स्थलों में बुराड़ी का संत निरंकारी ग्राउंड, शास्त्री पार्क, द्वारका और महरौली शामिल है. दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची अप्रैल के पहले सप्ताह में आने की संभावना है.


पार्टी सूत्रों ने दावा किया कि कांग्रेस और आप के बीच संभावित गठबंधन को लेकर अनिश्चितता के कारण उम्मीदवारों के नामों की घोषणा में 'देरी' हो रही है. हालांकि तिवारी ने इसे खारिज करते हुए कहा कि पार्टी घटनाक्रम पर नजर रखे हुए है लेकिन इसके साथ ही वह उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया में भी है.