चंडीगढ़: निर्वाचन आयोग से बीजेपी नेता और पंजाब के गुरदासपुर संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार सनी देओल को झटका लगा है. आयोग ने आदर्श आचार संहिता का कथित तौर पर उल्लंघन करने के लिए सनी देओल को नोटिस भेजा है. चुनाव अधिकारियों ने चुनाव प्रचार बंद होने के बाद शुक्रवार रात को पठानकोट में देओल की जनसभा पर गंभीर रूप से संज्ञान लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने यह भी पाया कि जनसभा में एक लाउड स्पीकर का इस्तेमाल किया गया जहां करीब 200 लोग मौजूद रहे. नोटिस में कहा गया है कि प्रचार बंद होने के दौरान जनसभा करके देओल ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है.


लाइव टीवी देखें



मतदान प्रक्रिया के 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार अभियान पूरी तरह प्रतिबंधित है. पंजाब में सभी 13 लोकसभा सीटों पर मतदान रविवार को होगा. देओल गुरदासपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के सुनील जाखड़ के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.