मतदाताओं में जागरूकता लाने के लिए IPL का इस्तेमाल करेगा चुनाव आयोग
लोकसभा चुनाव सात चरणों में होने हैं. पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल और आखिरी चरण की वोटिंग 19 मई को होनी है.
मुंबई: चुनाव आयोग महाराष्ट्र के मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए आईपीएल के मैचों का इस्तेमाल करेगा. मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच तीन अप्रैल को हुए मैच में यह प्रयोग शुरू हो चुका है. देश की लोकप्रिय टी20 लीग आईपीएल 23 मार्च से शुरू हो चुकी है. यह लीग मई के दूसरे सप्ताह तक चलेगी. इस दौरान देश में सात चरणों में वोटिंग भी होती रहेगी. पहले चरण के लिए 11 अप्रैल और 19 मई को सातवें चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. मतों की गिनती 23 मई को होगी. लोकसभा के साथ ही ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और आंध्र प्रदेश विधानसभा के चुनाव भी होंगे.
एक अधिकारी ने बताया, ‘उस मैच में मतदाताओं में जागरूकता जगाने के लिए सभी संबंधित सामग्री दिखाई गई थी.’ उन्होंने कहा कि इससे पहले भारतीय निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मतदाता जागरूकता अभियान के लिए क्रिकेट बोर्ड से संपर्क करने के लिए कहा था.
अधिकारी ने कहा कि बीसीसीआई के प्रतिनिधियों से मिलकर उन्हें संबंधित सामग्री दी गई और आगे भी मुंबई में होने वाले मैचों में ऐसा किया जाएगा. मैचों के दौरान सद्भावना दूतों के जरिये मतदान के लिए प्रोत्साहित करने संबंधी बैनर और लघु विज्ञापन प्रदर्शित और प्रसारित किए जाएंगे. इसके लिए एफएम रेडियो का भी इस्तेमाल किया जाएगा.
(भाषा)