बेंगलुरु: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने गुरुवार को दलितों, पिछड़ी जाति के सदस्यों और अल्पसंख्यकों से अपील की कि बीजेपी को मत न दें और आरोप लगाया कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिन्हें वह “दूसरा हिटलर” कहते हैं, सत्ता में फिर आए तो चुनाव नहीं होंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस-जद(एस) गठबंधन के उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना के समर्थन में चिकमंगलूर के काडुरु में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सिद्धरमैया ने कहा, “बीजेपी को दलितों, पिछड़ी जातियों और मुसलमानों का एक भी मत नहीं मिलना चाहिए.” उन्होंने लोगों को चेतावनी दी कि अगर मोदी वापस आए तो लोकतंत्र की जगह तानाशाही ले लेगी. 



उन्होंने कहा, “मैं हाथ जोड़कर आपसे कहता हूं कि इस बार आपको बीजेपी को हराना होगा. अगर नरेंद्र मोदी फिर वापस आते हैं तो चुनाव नहीं होंगे. यहां तानाशाही होगी, लोकतंत्र नहीं बचेगा.''