नई दिल्‍ली : रामपुर से बीजेपी प्रत्‍याशी जया प्रदा ने आजम खान के बयान को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा है. उन्‍होंने रविवार को कहा, 'अखिलेश सुनो मेरी बात, तुमको मैंने छोटा भाई बोला था लेकिन तुमने क्या किया. तुम लोगों के सामने आकर मुझे नाचने वाली कह रहे हो. क्या मैं आपको नाचने वाली लगती हूं. अखिलेश तुम्हारे अंदर भी संस्कार खत्म हो गए हैं.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्‍होंने आजम खान को निशाने पर लेते हुए अखिलेश यादव के लिए कहा कि जिस नेता के साथ तुम रहते हो, तुम्हारा भी दिमाग उन्‍हीं की तरह जलील बातें करने लगा है. ये तुमको शोभा नहीं देता है.


 



रामपुर से सपा प्रत्‍याशी आजम खान ने रविवार को जया प्रदा पर विवादित टिप्‍पणी की थी. इसके बाद आजम ने सफाई देते हुए कहा है कि 'मैं नौ बार रामपुर से विधायक रहा हूं. मंत्री भी रहा. मुझे पता है कि क्‍या बोलना है. अगर कोई यह साबित कर दे कि मैंने अपने बयान में किसी का नाम लिया या किसी का अपमान किया तो मैं चुनाव से अपने कदम पीछे खींच लूंगा.'


आजम खान के विवादित बयान पर जया प्रदा ने पलटवार करते हुए कहा कि उन्‍होंने मुझे गाली दी, मैं उस जुबान को बर्दाश्त नहीं कर पा रही हूं. बेटियों के जुल्म के खिलाफ लोगों को लड़ना होगा. एक वोट भी आजम खान को नहीं जाना चाहिए.